महोदय,
मैं आशा करता हूँ कि आप के क्लीनिक पर सबकुछ कुशल चल रहा होगा।
टोक्यो ओलम्पिक के आयोजन के निर्णय के पश्चात सन 2020 तक 2 करोड़ सैलानियों का जापान आने का सरकारी आकलन पहले से ही पार हो चुका है। और, ऐसा माना जा रहा है कि ओलम्पिक खेलों के समय, इनके अतिरिक्त 9 लाख 20 हजार और दर्शक जापान आएंगे।
साथ-ही-साथ खेल-गाँव हारूमि-फुतो में निर्माणाधीन है, जिसके कारण रोगियों की संख्या स्वतः ही अधिक होने की संभावना है। इसलिए,हमारे अस्पताल में ये निर्णय लिए गए हैं कि सभी विदेशी रोगियों के लिए क्षेत्रिय स्तर पर सहयोग को बढ़ावा दिया जाएगा।
इसके अलावा, हमारे अस्पताल में मेडिकल टूरिस्म में संबन्धित तैयारियाँ हो चुकी हैं तथा हम ऐसे कर्मचारियों की संख्या बढ़ा रहे हैं जो मेडिकल इंटरप्रिटेशन भी कर सकें। जिस भाषा में मेडिकल इंटरप्रिटेशन की सुविधा उपलब्ध नहीं है वहाँ हम इसके लिए अतिरिक्त, ये सुविधा भी उपलब्ध कराएंगे।
इस संदर्भ में, इन्टरनेशनल क्लीनिक के सक्रिय कर्मचारियों के साथ क्षेत्रिय-स्तर के सहयोग को सुदृढ़ किया जाए।